Uttarakhand:- नशे की लत ने भाई को बनाया हैवान…….हाथ- पांव बांधकर बहन को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बहन के हाथ पांव बांधकर नशे में धुत्त भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बसंत विहार थाना क्षेत्र में चाय बागान के जंगलों में बीते सोमवार को एक युवती का शव मिला था जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो पता चला कि उसके बड़े भाई ने उसे मौत के घाट उतारा है। 20 वर्षीय विशाखा की हत्या करके चाय बागान में शव मिलने के मामले में पुलिस ने किराएदार लोकेंद्र को बीते मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विशाखा के बड़े भाई ने उसे मारा है। विशाखा उसके नशे की लत का विरोध करती थी जिसके कारण उनके बीच विवाद रहता था और वारदात वाली रात विशाल उसे घर से निकलने से रोक रहा था इसलिए नशे की हालत में उसे बांध दिया और मारा पीटा बाद में उसे मरा जानकर विशाल किराएदार लोकेंद्र के कमरे में पहुंचा और उसके साथ मिलकर विशाखा के शव को बोरी में भरकर उन्होंने चाय बागान में ले जाकर झाड़ियां में फेंक दिया। पुलिस काफी मेहनत मशक्कत के बाद इस मामले के दोषी तक पहुंच गई और अब इस मामले में अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।