Uttarakhand- नशे की लत ने युवक को बनाया चरस तस्कर…… पुलिस ने 304 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में नशे की गर्त में जा रहे युवाओं को पुलिस प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि राज्य की राजधानी देहरादून में एक विश्वविद्यालय का छात्र नशे की तस्करी के चलते चरस तस्कर बन गया जिसे क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने 304 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि छात्र ने बागेश्वर से यह चरस मंगवाई थी जो कि उसने अपने दोस्तों तथा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को सप्लाई करनी थी मगर उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा उसके पास थैली थी जिसकी तलाशी ली गई और उसमें से पुलिस ने चरस बरामद की जिसके बाद पुलिस द्वारा छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि उसने यह चरस बागेश्वर से मंगवाई थी।