Uttarakhand-नीलकंड समेत राज्य के इन मंदिरों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कुछ मंदिरों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। बता दें कि राज्य के कुछ मंदिरों में शरीर को पूरा बिना ढके जाने पर रोक लगाई गई है। प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने की बात कही गई है। लड़कों और लड़कियों के लिए सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने का आदेश जारी किया गया है। बता दे कि दिल्ली एनसीआर ,यूपी समेत अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी मंदिरों में प्रवेश करने के लिए ड्रेस कोड लागू करना होगा। महानिर्वाणी अखाड़े के 3 बड़े मंदिरों में यह ड्रेस कोड लागू होगा यहां पर छोटे कपड़े पहनकर जाने वाले लड़के और लड़कियों पर रोक लगेगी। हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर ,ऋषिकेश के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में इसे लागू किया जा रहा है। यह तीनों मंदिर शिवजी के हैं तथा अखाड़े के श्री महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी का कहना है कि सभी को ड्रेस कोड का पालन करना होगा तभी मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।