Uttarakhand- राज्य में 135 अटल उत्कर्ष विद्यालयों की स्थापना पर गहरा रहा है संशय….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई प्रयास कर रही है। बता दे कि इसके लिए राज्य में अटल उत्कर्ष विद्यालय योजना भी प्रारंभ की गई लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने को लेकर सरकार के कदम डगमगाने लगे हैं। योजना के पहले चरण में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए लेकिन दूसरे चरण में 135 विद्यालयों की स्थापना पर संशय गहरा रहा है। बता दे कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की संबद्धता सीबीएसई बोर्ड से समाप्त कर उत्तराखंड बोर्ड से जोड़ने का मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है और प्रदेश में सरकारी शिक्षा को अच्छी गुणवत्ता का बनाने के लिए हर ब्लॉक में पहले चरण में दो-दो राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया लेकिन अब 135 अटल उत्कृष्ट विद्यालयो की स्थापना पर संशय गहरा रहा है।

बता दे कि प्रदेश में ऐसे विद्यालयों के चिन्हीकरण की कवायद भी शुरू की गई लेकिन डेढ़ वर्ष से दूसरे चरण में योजना का दायरा बढ़ाने का मामला ठंडे बस्ते में है। सीबीएसई बोर्ड का शैक्षिक स्तर 2022-23 का परीक्षा फल आने के बाद स्थितियो ने करवट बदल ली है। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहने के कारण राजकीय शिक्षक संघ इस योजना के विरोध में खड़ा हो चुका है।