
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा को देखते हुए पंजीकरण काउंटर इस बार दुगने किए जाएंगे। ऋषिकेश में 30 और विकास नगर में पंजीकरण के लिए 20 काउंटर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सवीन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार में चार धाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए चार धाम में यात्रा की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में फंड के कारण कोई कमी नहीं रहनी चाहिए इसके साथ ही इस बार ऋषिकेश और विकास नगर में पंजीकरण के लिए दोगुने काउंटर लगाए जाएंगे और जिलाधिकारी द्वारा इन क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग यात्रियों की ठहरने की क्षमता रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, सड़क, पेयजल ,पार्किंग, परिवहन , शौचालय समेत तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई इसके साथ ही निर्देश दिए गए की सड़कों पर डायवर्जन पॉइंट पर स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
