
उत्तराखंड राज्य में स्थित हेमकुंड साहिब में अंतिम अरदास के साथ कपाट बंद किए गए।आज शुक्रवार को सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में साल की अंतिम अरदास की गई और उसके बाद शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए, इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद हो गए हैं। हेमकुंड साहिब में पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ था और कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे सुखमणि साहिब के पाठ के बाद शुरू की गई। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में उपस्थित रहे और इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई तथा 10 अक्टूबर को कपाट बंद हो गए ऐसे में 139 दिन तक हेमकुंड साहिब की यात्रा चली।