
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही डॉक्टरो की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है और डॉक्टरो के 287 पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष निश्चित है और प्रदेश सरकार अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर भी भर्ती कर रही हैं ऐसे में जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


