Uttarakhand:- शराब की ओवर रेटिंग का जायजा लेने के लिए ग्राहक बनकर खुद दुकान पहुंच गए डीएम…. किया 50 हजार का चालान

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में जिलाधिकारी सवीन बंसल शराब की ओवर रेटिंग का जायजा लेने के लिए खुद ग्राहक बनकर दुकान पहुंच गए उन्होंने वहां पर मैकडॉवेल की बोतल देने के लिए कहा इसके बाद सेल्समैन ने उनसे 680 रुपए लिए जब जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो वह 660 की थी और वहां पर उन्हें ₹20 अधिक में मिली और जब उनका अन्य स्टाफ शराब के ठेके पर पहुंचा तो तब पता चला कि यह ग्राहक नहीं बल्कि खुद जिलाधिकारी है यह पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का ₹50000 का चालान किया।

शराब ठेकों पर ग्राहकों से लगातार अधिक पैसे लेने की शिकायत से सामने आ रही है और इसका जायजा लेने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सवीन बंसल खुद ही ठेके पर पहुंच गए और वहां पर उन्होंने जब मैकडॉवेल की बोतल खरीदी तो उन्हें ₹20 अधिक में बेची गई इसके बाद उन्होंने ठेका संचालक का चालान कर दिया। जिलाधिकारी खुद ही यह कार्यवाही करने के लिए मैदान में उतर गए और किसी को पता भी नहीं चला और जिलाधिकारी ने दुकान के मालिक का चालान भी कर दिया।

Leave a Reply