Uttarakhand- राज्य में दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को राजभवन से मिलनी चाहिए 5001 रुपए की प्रोत्साहन राशि- राज्यपाल गुरमीत सिंह

आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को गुरुवार के दिन राजभवन में उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को राजभवन की ओर से 5001 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुली राज्य हैं और यहां पर सैनिक और उनके आश्रितों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए।और सैनिक पुनर्वास संस्था को राज्य में प्रभावी विजन, मिशन और सोच के साथ कार्य करना होगा।तथा इस दौरान राज्यपाल द्वारा प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एल फैनई और संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था के लाभार्थियों जिनमें पूर्व सैनिक, वीर नारियां, सैनिक आश्रित और दिव्यांग सैनिक सम्मिलित हैं उनके पर्याप्त आंकड़े डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाए जाएं। तथा पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का संपर्क सरलता से संस्था के साथ करने के लिए पुनर्वास संस्था की एआई इनेबल्ड एंड्राइड मोबाइल बेस्ट पोर्टल और वेबसाइट भी विकसित की जाएं। तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक जिले में सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएं। दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को प्रोत्साहन राशि देने हेतु राज्यपाल द्वारा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को निर्देश दिए गए।