Uttarakhand- प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान होकर दो ग्रामीणों ने छोड़ा गांव….. घर के बाहर लगाया बोर्ड

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो ग्रामीण घर को ताला लगाकर पलायन कर गए हैं। यह मामला भगवानपुर ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव से सामने आया है जहां प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान होकर घर के मेनगेट पर बोर्ड लगाकर दो ग्रामीणों ने पलायन कर दिया। उन्होंने घर के बाहर बोर्ड लगाकर उसमें लिखा है कि वह प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव छोड़ने को मजबूर हैं और यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भगवानपुर ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी तैयब और एक अन्य ग्रामीण बुधवार सुबह अपने घर में ताला लगाकर चले गए और दरवाजे पर बोर्ड लगाकर उसमें प्रधान पति को इसका जिम्मेदार ठहराया है। जब ग्रामीणों ने यह बोर्ड देखा तो यह बात पूरे गांव में फैल गई जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यह जानकारी दी गई। पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गांव के ग्रामीण मकान को ताला लगाकर यहां से चले गए और कहां गए हैं पुलिस इसकी तलाश कर रही है जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी।