
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में 12 ग्राम पंचायत को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण का जिला स्तरीय अवार्ड दिया गया है। बता दे कि जिला परियोजना प्रबंधन इकाई देहरादून की ओर से विकास भवन के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत सम्मान समारोह एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 12 ग्राम पंचायत को अवार्ड दिया गया 12 ग्राम पंचायतो को मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान द्वारा अवार्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले में दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए हैं उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से इसी तरह आगे बढ़ने का आवाहन किया और उन्होंने स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायतो द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी बताया।
