
उत्तराखंड राज्य में बदलते मौसम के साथ बीमारियों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि राज्य के उधम सिंह नगर में मम्स के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और यह बदलते मौसम का परिणाम है।
चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज कर उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दे कि क्षेत्र में प्रतिदिन 8 से 10 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र में पूरे दिन तेज धूप और सुबह शाम ठंड पड़ रही है इस मौसम में लापरवाही सेहत पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है तथा बच्चे और बड़े मम्स यानी कि गलसुआ की बीमारी से जूझ रहे हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अब्बास के अनुसार सर्दियां आते ही मम्स के मरीजों की संख्या बढ़ी है और उनके पास रोजाना ऐसे 8 से 10 मरीज आ रहे हैं इनमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल है तथा सभी को दवा देकर आराम करने के लिए कहा गया है। इस बीमारी के दौरान गले में सूजन आ जाती है और भोजन करने तथा पानी पीने में दिक्कत होती है। अक्सर सर्दियों के मौसम में यह बीमारी देखने को मिलती है जब मरीज के गले में सूजन हो तो उन्हें तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए और दवा लेकर आराम करना चाहिए।
