Uttarakhand- डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत एक लाख छात्र – छात्राओं की बनाई जाएगी डिजिटल हेल्थ आईडी……. स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत 100000 छात्र- छात्राओं की डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में जितने भी सरकारी और सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज हैं उनमें 100000 छात्र-छात्राओं के यह आईडी कार्ड बनाए जाएंगे और इस योजना को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों विभाग मिलकर पूरा करेंगे। इसके अलावा डिग्री कॉलेज प्रत्येक वर्ष कॉलेज में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। बता दे कि प्रदेश में 119 सरकारी डिग्री कॉलेज हैं और इन डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य और बीमारियों का ब्यौरा उच्च शिक्षा विभाग के पास डिजिटली उपलब्ध रहेगा और इससे छात्राओं को अधिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के रक्त की जांच भी कराई जाएगी। इस योजना के संबंध में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दोनों विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। रक्त जांच से विद्यार्थियों में रक्त की कमी और अन्य बीमारियों का पता चल सकेगा। बता दें कि यह योजना विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।