
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार कमाल कर दिखाया है। महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरी टीम समेत टीम की स्टार प्लेयर स्नेह राणा को बधाई दी गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि स्नेह राणा ने अपनी कड़ी मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से विश्व मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और उनकी इस सफलता के बाद उत्तराखंड के युवाओं को काफी प्रेरणा मिली है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्नेह राणा को फोन पर बधाई दी और उसके साथ ही 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की है।


