Uttarakhand:- धामी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 89 हजार करोड़ का बजट…. जानिए खास बातें

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को विधानसभा में बजट पेश किया गया। बता दें कि धामी सरकार द्वारा 89000 करोड़ का बजट पेश किया गया है और वित्त मंत्री द्वारा बजट की खासियत बताई गई। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोड मैप तैयार किया है।

बता दें कि पहली बार वर्षों से चली आ रही विधानसभा की परंपरा भी टूटी है। आज तक हमेशा भोजन अवकाश के बाद शाम 4:00 बजे बजट पेश करने की परंपरा रही है लेकिन इस बार सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2024 और 25 के लिए बजट रखा गया। इस दौरान वित्त मंत्री द्वारा बजट की खासियत भी बताई गई है। बजट में ई – विधानसभा एप्लीकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में लगभग 31 करोड़ रूपया दिया गया है। मेगा प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 850.00 करोड़, वहीं जमरानी बांध परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 710.00 करोड़, सौंग परियोजना के लिए 300 करोड़, लखवाड़ परियोजना के लिए 250.00 करोड़ इसके अलावा प्रदेश में जो भी 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा उसके लिए 250.00 करोड़, प्रशासकीय एवं अनायसीय भवनो की रूफ टॉप सोलर योजना के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है। इसके साथ ही बंजर भूमि में सामूहिक कृषि के लिए 7 करोड़, खनन सर्विलांस के लिए 25 करोड़ का बजट पटल पर रखा गया है।