Uttarakhand- धामी सरकार ने प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार प्रसून जोशी को बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने इस बार ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रसिद्ध कवि, लेखक, गीतकार एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद्मश्री प्रसून जोशी को चुना है। बता दें कि सचिव संस्कृति एचसी सेमवाल ने इस संबंध में प्रसून जोशी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर से संबंधित कार्य संपादित करने के लिए महानिदेशक संस्कृति को अधिकृत किया है। बता दें कि हाल ही में शासन को यह प्रस्ताव भेजा गया था कि प्रसून जोशी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए और इस बारे में बीते शुक्रवार को सचिव संस्कृति ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने महानिदेशक संस्कृति को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि गीतकार जोशी के साथ जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की कार्यवाही सुनिश्चित करें और इस बारे में शासन को अवगत कराए। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बीते 9 नवंबर को प्रसून जोशी को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से नवाजा गया था और उन्होंने अपनी पहली किताब 17 वर्ष की उम्र में लिखी। बता दें कि प्रसून जोशी का जन्म 16 सितंबर 1971 को अल्मोड़ा नगर में हुआ था और उनका परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा के दन्या से ताल्लुक रखता है।