उत्तराखंड राज्य में आगामी 20 मार्च को सोमवार के दिन शाम 5:00 बजे धामी मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में की जाएगी तथा इसमें आबकारी नीति, वित्त, राजस्व ,शिक्षा, परिवहन एवं आपदा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी पर भी चर्चा की जाएगी ताकि इसके लाभार्थियों को कुछ और राहत मिल पाए। सरकार ने इसे स्वीकारते हुए निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में वृद्धि के लिए कसरत शुरू कर दी है और सरकार समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली विधवा तथा दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इस पेंशन में ₹100 से ₹200 प्रति माह बढ़ोतरी हो सकती है। समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास के अनुसार इन दोनों पेंशन में वृद्धि के संबंध में विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है और इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। बता दें कि कमजोर और निराश्रित लोगों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी सहायता करने के लिए समाज कल्याण विभाग विभिन्न वर्गों के लिए पेंशन योजनाएं संचालित कर रहा है। दिव्यांग और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी के सिलसिले में कई संगठनों द्वारा सरकार को प्रत्यावेदन दिए गए हैं इस मामले में समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास द्वारा बताया गया और उन्होंने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है तथा विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पेंशन में बढ़ोतरी कितनी होगी यह कैबिनेट द्वारा तय किया जाएगा और कैबिनेट की बैठक के बाद ही दोनों पेंशन योजनाओं में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए जाएंगे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया
- Uttarakhand:- राज्य सेतु आयोग तैयार कर रहा है मेरी योजना पोर्टल….. मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी
- दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोक पर्व इगास….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव