हल्द्वानी में सर्किट हाउस में डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने मंडल के सभी एसएसपी और अन्य पुलिस अफसरों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की| इस दौरान उन्होंने अपराध डायरी में खामी पर लालकुआं सीओ के.मुंशी को निलंबित करने के निर्देश दिए और कुमाऊं के सभी सीओ को कहा गया कि वह अपराध डायरी खुद लिखें|
हल्द्वानी से काठगोदाम एक्सप्रेस सर्किट हाउस में आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आंनद भरणे और मंडल के सभी जिले के एसएसपी व सीओ के साथ अपराध समीक्षा बैठक की| डीजीपी ने सभी जिलों के क्राइम रजिस्टर की जांच की और उनमें खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई| समीक्षा के बाद डीजीपी ने इनामी और वांछित अधिकारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा, चंपावती, डीडीहाट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनके प्रशंसा करते हुए इनाम देने की घोषणा की है| वहीं अल्मोड़ा के रानीखेत थाना तथा उधमसिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाने को कार्यप्रणाली बेहतर करने और उसमें तेजी लाने को कहा गया है| साथ ही कुमाऊं के सभी सीओ से कहा गया कि अपराध डायरी खुद लिखें|