उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और वही केदारनाथ तथा बदरीनाथ धाम में प्रवेश के लिए आज 21 फरवरी 2022 को मंगलवार के दिन से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। श्रद्धालुओं को बिना पंजीकरण धाम में यात्रा करने का अवसर नहीं मिलेगा इसलिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण को लेकर इस बार चार विकल्प दिए हैं। श्रद्धालु वेबसाइट, व्हाट्सएप नंबर, टोल फ्री नंबर के साथ ही मोबाइल ऐप पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। पर्यटन विभाग में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का दिन आज 21 फरवरी तय किया है। पहले चरण में पंजीकरण केवल केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए ही होंगे और गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय पहले नवरात्र के दिन तय होगा। बता दें कि यात्रा को लेकर होटल कारोबारियों ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा यात्रियों के लिए सीमित संख्या की बाध्यता भी समाप्त हो। बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार के दिन चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे तथा यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों को इस बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु