Uttarakhand:- प्रमुख धार्मिक स्थलों में क्षमता के अनुरूप ही मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश…….. अल्मोड़ा का जागेश्वर धाम भी शामिल

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी के मंदिर में हुए हादसे के बाद अब राज्य में प्रमुख धार्मिक स्थलों में उनकी धारण क्षमता के अनुरूप ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं को धारण क्षमता के अनुसार ही प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार में हुए हादसे के बाद उन्होंने अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थल जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थ यात्री दर्शन के लिए आते हैं वहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृण किया जाना चाहिए और मंदिरों की धारण क्षमता के अनुसार ही उन्हें प्रवेश देना चाहिए। प्रमुख धामों में कैंची धाम, जागेश्वर धाम भी शामिल है। देश भर के एवं विदेशों से भी यहां पर श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में इन धामों में इनकी धारण क्षमता के अनुरूप ही प्रवेश देने की बात कही गई है।

Leave a Reply