Uttarakhand:- बैसाखी पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी…. उमड़ी भीड़

बैसाखी के पावन पर्व पर उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। चैत्र पूर्णिमा में प्रमुख स्नान पर्वो का शुभारंभ शनिवार से हो गया था। आज पूर्णिमा स्थान के साथ ही एक महीने चलने वाला वैशाख स्नान भी प्रारंभ हो गया है। बैसाखी पर्व पर सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हरकी पौड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस द्वारा बैसाखी स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान भी जारी किया गया था। बीते शनिवार की रात 12:00 से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया और स्नान संपन्न होने तक वाहन प्रतिबंधित ही रहेंगे। श्रद्धालुओं ने बैसाखी स्नान के लिए बीते शनिवार की शाम से ही आना शुरू कर दिया था और मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन व 13 जोन तथा 40 सेक्टर में बाटा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि बैसाखी हर्ष और उल्लास के साथ उत्सव तथा भाईचारे का पर्व है।

Leave a Reply