Uttarakhand- एडवाइजरी जारी होने तक श्रद्धालु ना करें यात्रा…… जानिए प्रशासन के निर्देश

उत्तराखंड राज्य में बीते कई दिनों से मौसम लगातार खराब चल रहा है और केदारनाथ धाम में बारिश तथा बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम ने चार धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं और केदारनाथ में बीते मंगलवार की शाम से लगातार बर्फबारी हो रही है और सोनप्रयाग में भी बारिश जारी है। इसे देखते हुए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों को रवाना नहीं किया गया। उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा बताया गया है कि केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है इसलिए यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया गया है। डीजीपी का कहना है कि यात्री एडवाइजरी जारी होने की प्रतीक्षा करें और उसके बाद ही यात्रा शुरू करें। बता दे कि लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का पारा लुढ़क चुका है। देहरादून का सामान्य तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है। यही हाल राज्य के बाकी जिलों का भी है।