उत्तराखंड राज्य में स्थित कैंची धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है और यहां बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बता दे कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी।
कैंची धाम को 26 करोड़ की लागत से सवारने का प्लान तय है। बता दें कि पहले चरण के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट में पार्किंग निर्माण को प्राथमिकता दी गई है और इसमें कई अन्य सुविधाओं को जोड़ने तथा सुंदरीकरण के कार्य को भी किया जाएगा। फोर कंसल्टेंट के सहयोग से पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट को टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की स्वीकृती के लिए लोनिवि को भेज दिया गया है और इस प्रक्रिया को पूरा कर एक सप्ताह के भीतर वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचती है इसलिए यहां पर सुख सुविधाएं बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 26 करोड़ की लागत आएगी। बता दें कि मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद शासन स्तर पर अनुबंध फोर कंसलटेंट को प्रोजेक्ट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर माह में कुमाऊं की दौरे के बाद प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में तेजी आई है।