
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा के साथ-साथ श्रद्धालु आदि कैलाश यात्रा पर भी जा रहे हैं। बता दे कि आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर कुटी के समीप श्रद्धालुओं का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
इस दौरान दो महिलाओं समेत चार यात्री घायल हो गए। यह लोग आदि कैलाश दर्शन करते हुए वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घायल महिला यात्रियों का आईटीबीपी के कैंप में प्राथमिक उपचार किया गया और सभी यात्रियों के हालात सामान्य है तथा वह खतरे से बाहर है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें दो महिला और दो पुरुष यात्री सवार थे जिन्हें इस दौरान चोट लग गई और सूचना मिलते ही आइटीबीपी जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तथा घायलों का उपचार किया इसके बाद उन्हें होमस्टे भेज दिया गया।