उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए थे और तीर्थयात्रियों में पिछले साल की तरह इस साल भी यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है और 21 फरवरी से बद्री और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए 1.40 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं और अब केदारनाथ तथा बद्रीनाथ मंदिर समिति शीघ्र ही दोनों धामों में पूजा अभिषेक के लिए पंजीकरण खोलने का विचार कर रही है। बता दें कि अक्षय तृतीय तिथि 22 अप्रैल से इस वर्ष की चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है।अक्षय तृतीय तिथि पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं अभी तक इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं हुई है जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोलें जाने की घोषणा हो चुकी है और पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है जिसके लिए प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 21 फरवरी को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिए गए थे और अब तक लाखों लोगों ने दोनों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण करवा लिया है पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई हैं बीते सोमवार को 1लाख 40 हजार 96 तीर्थ यात्रियों द्वारा बद्री व केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पंजीकरण करा लिया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक वाईएस गंगावार ने कहा कि सोमवार की शाम 5:00 बजे तक बद्रीनाथ धाम के लिए 62953 और केदारनाथ धाम के लिए 77143 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके थे और दोनों दामों में श्रद्धालुओं के लिए पूजा तथा अभिषेक के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। शीघ्र ही इसके लिए भी पंजीकरण खोल दिए जाएंगे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु