Uttarakhand – सरकारी संस्थानों में 22 जनवरी को छुट्टी के बावजूद नहीं होगी लोगों के काम में परेशानी….. जानिए क्या बना प्लान

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में भी आगामी सोमवार को सरकारी संस्थान आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यालय में आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है लेकिन फिर भी लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है।

दून अस्पताल में उपचार से लेकर परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तक और बैंकों तथा पासपोर्ट कार्यालय में भी किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। अवकाश को ध्यान में रखते हुए कहीं काम के घंटे बढ़ा दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कही विशेष तौर पर लंबित कार्य पूरे किए जाएंगे। राज्य की राजधानी देहरादून में स्थित दून अस्पताल में सोमवार को ओपीडी आधे दिन तक खुली रहेगी। अस्पताल के प्राचार्य के अनुसार अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने के चलते भले ही अवकाश घोषित किया गया हो लेकिन मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे एवं ओपीडी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित की जाएगी।इसके अलावा 22 जनवरी दोपहर 2:30 बजे तक पासपोर्ट के लिए सभी अपॉइंटमेंट निरस्त कर दिए गए हैं मगर साथ में ऐसे आवेदकों को अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का विकल्प दिया गया है जिन आवेदकों का अपॉइंटमेंट 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे के बाद के है। वह पासपोर्ट संबंधी कार्य के लिए अपॉइंटमेंट के मुताबिक पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम आदि पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आरटीओ कार्यालय में जिन आवेदकों ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस या फिर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए सोमवार का स्लाट लिया है। उनके लाइसेंस मंगलवार व बुधवार को वीआईपी कोटे में बनाए जाएंगे और जिन्हें 2:30 बजे के बाद का स्लाट मिला है वह कार्यालय आ सकते हैं और बैंक भी 2:30 बजे के बाद ढाई घंटे के लिए खुले रहेंगे।