Uttarakhand-खराब मौसम के बाद भी श्रद्धालुओं में कम नहीं हुई श्रद्धा…… एक महीने के अंतर्गत केदारनाथ पहुंचे इतने लाख यात्री

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद लगातार यात्रियों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। मगर खराब मौसम के बावजूद काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि एक महीने के दौरान केदारनाथ धाम में 5,16,257 भक्त दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही बर्फबारी का दौर जारी है जो कि एक महीने के बाद भी बना हुआ है मगर इसके बावजूद देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन 20,000 यात्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और यदि मौसम सही रहा तो जून माह में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। आज शुक्रवार 26 मई को केदारनाथ धाम में मौसम सही बना रहा हालांकि इस दौरान गंगोत्री धाम में बिजली व्यवस्था चरमराने लगी लेकिन केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की श्रद्धा बनी रही तथा प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।