Uttarakhand- तैरना ना आने के बावजूद नदी में कूदे युवक…… एक की मौत

आज दिनांक 11 जून 2023 को रविवार के दिन दिल्ली के आईटीआई के 6 छात्र ऋषिकेश घूमने आए थे और त्रिवेणी घाट के समीप नाव घाट में एक ह छात्र नहाते वक्त डूब गया। चार अन्य छात्र भी उसे बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े और वह भी डूबने लगे तभी वहां से गुजर रही एसडीआरएफ की राफ्टिंग टीम ने चारों को बचा लिया। एसडीआरएफ की टीम ने छात्र अभिषेक को गंगा के भीतर करीब 20 फीट गहराई से बाहर निकाला जिसे सीपीआर भी दिया गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे दिल्ली से 6 दोस्त ऋषिकेश घूमने आए और नाव घाट मायाकुंड के समीप इनमें से एक छात्र प्रतीक निवासी कैंट दिल्ली गंगा में नहाने के लिए चला गया तथा वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चारों दोस्त कूद पड़े लेकिन इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था इसलिए यह डूबने लगे। तभी इस दौरान यहां से एसडीआरएफ की टीम ब्रह्मापुरी में डूबे श्रद्धालुओं की तलाश करने के लिए सर्चिंग कर रही थी और उन्होंने चार युवकों को बचा लिया लेकिन एक को नहीं बचा पाए इस दौरान अभिषेक उम्र 20 वर्ष पुत्र किशन चंद्र निवासी निलोठी नागलेई नई दिल्ली गंगा में डूब गया जिसकी मौत हो चुकी है।