
हल्द्वानी। भारी बारिश के बावजूद भी हल्द्वानी के लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। दरअसल शहर में गौला नदी से होने वाली पेयजल की सप्लाई में 30% कमी आ गई है और गौला के पानी के साथ भारी मात्रा में आ रही सिल्ट से शीशमहल में फिल्टरेशन भी कम हो गई है और वहीं दूसरी ओर शीतलाहाट फिल्टर प्लांट भी बीते कई दिनों से ठप है व सुभाष गर में भी नलकूप की मोटर खराब हो गई है जिस कारण लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। गौला नदी के पानी के साथ सिल्ट आने से फिल्ट्रेशन में काफी दिक्कत हो रही है हालांकि इस दौरान जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर टैंकर भेजे जा रहे हैं।
