*उत्तराखंड: सेना भर्ती दौड़ में सफलता नहीं मिलने से हताश युवक ने की आत्नहत्या*

देहरादून: कामयाबी नहीं मिलने पर कई लोग अपनी जीवनलीला को समाप्त कर देते हैं। तमाम परीक्षाओं के नतीजों के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। एक मामला अग्निवीर भर्ती से जुड़ा है। पौड़ी गढ़वाल के तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम नौगांव कमन्दा में अग्निवीर भर्ती में सफल नहीं होने पर एक 23 वर्षीय नौजवान ने आत्नहत्या कर ली। वह अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए कोटद्वार गया था। उसके पास सेना में शामिल होने का ये आखिरी मौका था। युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। भर्ती से वह सीधे घर लौटा और अपने कमरे में चला गया ।

दूसरे दिन परिजन उसे उठाने पहुंचे तो उसका शरीर छत से लटका मिला। युवक का नाम सुमित कुमार बताया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक वेदप्रकाश पटवाल ने गांव पहुंचकर मृत युवक का पंचनामा आदि भरने की कार्यवाही की। परिजनों ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम न किए जाने की भी गुजारिश की है।