Uttarakhand- दुर्घटना के दौरान मरने वालों के आश्रितों को मिलेगी दोगुनी राहत राशि

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क हादसे देखने को मिलते हैं और सड़क हादसे के दौरान जो लोग जान गवा देते हैं सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा दिया जाता है और इस संबंध में मृतक के आश्रितों को राहत देने वाली एक और खबर सामने आई है। परिवहन विभाग ने हादसों में जान गंवाने वाले मृतक आश्रितों के लिए मुआवजे की राशि को दोगुना कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सड़क दुर्घटना के दौरान जान गवाने वालों के परिवार वालों को ₹100000 मुआवजा दिया जाता था जिसे अप्रैल माह के बाद बढ़ाकर दोगुना यानी कि ₹200000 कर दिया गया है। इससे पीड़ित के परिवार को काफी मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाने वाले और गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को परिवहन विभाग सड़क राहत निधित के रूप में मुआवजा देता है इसमें जान गवाने वाले मृतक के आश्रितों को ₹100000 और गंभीर रूप से घायल होने वालों को ₹50000 मुआवजा दिया जाता था मगर अब आश्रितों की समस्याओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने शासन को मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी तथा मृतक के आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को अब दोगुना कर दिया गया है और मुआवजा लेने की प्रक्रिया को भी आसान कर दिया गया है। इससे मृतक के आश्रितों को समय में मुआवजा मिलने से काफी राहत मिलेगी।