![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि बढ़ती हुई ठंड के साथ डेंगू का असर कम नहीं हो रहा है। हल्द्वानी से डेंगू का सबसे अधिक खतरा सामने आ रहा है यहां वर्तमान समय में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 20 मरीज भर्ती हैं जिसमें से 2 मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। यही नहीं बल्कि इंदिरा नगर की एक महिला की मौत भी डेंगू के कारण हो गई हैं और डेंगू के कारण स्वास्थ्य विभाग इसे पहली मौत बता रहा है। बता दें कि 62 वर्षीय महिला को बुखार आने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसके टेस्ट पॉजिटिव आए। बता दें कि महिला को डेंगू के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी थी और इसके चलते उन्हें भर्ती कराया गया मगर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है और महिला को डेंगू के साथ डायबिटीज समेत कुछ अन्य बीमारियां होने की पुष्टि भी हुई है। वही एसटीएच में 2मरीजों की हालत काफी गंभीर है जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस मामले में सीएमओ डॉक्टर भागीरथी जोशी का कहना है कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से एक महिला की मौत की सूचना मिली है इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अस्पताल में भी एक अन्य मरीज की मौत हुई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिस मरीज की मौत हुई है उत्तराखंड में उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्होंने बताया कि मरीज का ऑडिट किया जाएगा। राज्य में ठंड तो बढ़ रही है मगर डेंगू फैलाने वाला मच्छर अभी भी सक्रिय बना हुआ है और आए दिन राज्य में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)