Uttarakhand- डेंगू ने ढाया कहर…. स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में डेंगू ने काफी दहशत मचाई है। बता दें कि हरिद्वार से डेंगू के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने शनिवार दोपहर जिला अस्पताल, राजकीय महिला अस्पताल और मेला अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, डेंगू आइसोलेशन वार्ड ,निराश्रित वार्ड ,बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया और डेंगू आइसोलेशन में जो भी मरीज भर्ती थे उनसे इलाज को लेकर फीडबैक भी लिया तथा उन्होंने महिला अस्पताल में निर्माणाधीन मदर एवं चाइल्ड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तथा कहा कि 15 दिनों के अंदर अस्पताल को हैंडओवर ले लिया जाएगा। इस पर उन्होंने सीएमओ को दिशानिर्देश भी दिए तथा उनके द्वारा कहा गया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क है तथा इन हालातो में डरने की आवश्यकता नहीं है। बुखार पीड़ित मरीजों की रैपिड और एलाइजा जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने फागिंग और कीटनाशक दवाइयां के छिड़काव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।