Uttarakhand- राज्य में फिर सामने आए डेंगू के मरीज…… जानिए कितनी पहुंची मरीजों की संख्या

उत्तराखंड राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। राज्य के देहरादून जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को देहरादून में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है इस दौरान डेंगू के 3 मरीज सामने आए हैं जिसमें से दो को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और एक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मरीजों की डेंगू जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को देहरादून में 116 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और अब कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई हैं। अब तक 1794 मरीजों की जांच कराई जा चुकी है और जिले में वर्तमान समय में डेंगू के 11 सक्रिय केस हैं जिसमें से 8 अस्पताल में और 3 घरों में हैं। डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ. सीएस रावत द्वारा कहा गया है कि मरीजों की हालत सामान्य है वही कुछ इलाके हाई अलर्ट पर भी रखे गए हैं।