Uttarakhand- राज्य के इस जिले में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले……. जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को रैपिड जांच में 21 में से 9 मरीज डेंगू पॉजिटिव सामने आए हैं। हरिद्वार में डेंगू लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामलों समेत जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 438 हो गई है। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की पेशानी पर बल डाल दिया है और लगातार बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन स्तर पर भी सतर्कता बरती जा रही है और जिले के जिन क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मरीज सामने आ रहे हैं वहां जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं तथा डेंगू लार्वा नष्ट करने को कीटनाशक का छिड़काव भी किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को क्षेत्र से 9 मामले सामने आए हैं और उसके बाद नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीमों ने वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही पंपलेट आदि वितरित कर लोगों को डेंगू के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी।