उत्तराखंड राज्य में जो भी विशेषज्ञ चिकित्सक पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात है उनके लिए प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा वेतन का 50% भत्ता देने की मांग की गई है। बता दें कि एमबीबीएस व बीडीएस चिकित्सकों को भी 20% पर्वतीय भत्ता देने की मांग उठाई गई है और साथ में यह भी मांग की गई है कि जो भी चिकित्सक पीजी में अध्ययनरत हैं अध्ययन की अवधि में उन्हें पूर्ण वेतन दिया जाए। बता दें कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित मेडिकल कॉलेजों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों का वेतन बढ़ाकर डेढ़ गुना किए जाने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है तथा साथ में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सको को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिए उन्होंने ऐसे चिकित्सकों को वेतन का 50% भत्ता देने की मांग उठाई है। बता दे कि संघ विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से काफी आक्रोशित है। संघ का कहना है कि जब सरकारी चिकित्सक पीजी करते हैं तो उनका वेतन आधा कर दिया जा रहा है और जो चिकित्सक पहले मात्र ₹96000 वेतन पा रहे थे पीजी के दौरान उन्हें मात्र ₹48000 ही वेतन दिया जा रहा है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में सेवा देने का बांड भी उनके द्वारा भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा दे रहे हैं उनके वेतन का 50% भत्ता दिया जाए।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम