
उत्तराखंड राज्य में बिजली की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यूपीसीएल ने दावा किया है कि कहीं भी रोस्टिंग नहीं हो रही है। यूपीसीएल का दावा है कि बिजली की उपलब्धता 4.8 करोड़ यूनिट के आसपास होने के चलते रोजाना 70 से 80 लाख यूनिट बिजली बाजार से उपलब्ध हो पा रही है और राज्य में पहली बार मई के महीने में बिजली की मांग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगातार नौवे दिन बिजली की मांग 5 करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंच गई हैं और बिजली की मांग 5.6 करोड़ यूनिट के अंतर्गत देखने को मिल रही है। बता दे कि यूपीसीएल रोजाना बाजार से करीब 80 लाख यूनिट तक बिजली खरीद रहा है और यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य के अनुसार फिलहाल बाजार से आसानी से बिजली उपलब्ध हो पा रही है और कहीं भी रोस्टिंग या पूर्व निर्धारित कटौती नहीं हो रही है।