
उत्तराखंड राज्य में बिजली की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बता दे कि गर्मी शुरू होते ही बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी शुरु हो गई है।
यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर के अनुसार बाजार से करीब 70 लाख यूनिट बिजली की खरीद के साथ प्रदेश में बिजली की आपूर्ति सुचारू की जा रही है और गर्मी के बीच बिजली की मांग का आंकड़ा 5.9 करोड़ यूनिट तक पहुंच चुका है जिसके कारण अब बिजली कटौती भी शुरू हो गई हैं। बता दे कि उधम सिंह नगर के ग्रामीण इलाकों में कुछ बिजली कटौती हुई और प्रदेश के अन्य हिस्सों में अभी भी बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। इसके साथ ही यूपीसीएल ने दावा किया है कि चार धाम में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है।