Uttarakhand:- बिजली की मांग ने तोड़े रेकॉर्ड…… जुलाई में महंगा आएगा बिल

उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली की मार अब पड़ने वाली है। जुलाई माह में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल और अधिक चुकाना होगा।

बता दे कि यूपीसीएल केंद्र के नियमों के तहत निर्धारित मूल्य के सापेक्ष जिस दर पर बिजली खरीदता है उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है और यूपीसीएल ने नियामक आयोग में याचिका दायर की थी जिसमें बताया कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी की तिमाही में यूपीसीएल द्वारा जो बिजली खरीदी गई है उसका 14 करोड़ 21 लाख रुपए बकाया है और आयोग से इस रकम की वसूली यूपीसीएल द्वारा करने की मांग की गई थी आयोग अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने एफपीपीसीए नियमों के तहत इस रकम को जुलाई माह के बिल में वसूली करने की अनुमति दे दी है और निर्देश दिए हैं कि इसका रिकॉर्ड अलग से मेंटेन रखा जाए। इसलिए अब जुलाई माह में उपभोक्ताओं को महंगा बिजली का बिल चुकाना होगा।