
नैनीताल। बीते कुछ साल पहले नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर, रामगढ़, धारी जैसे कई इलाकों में उद्यान विभाग की मदद से इटली, जर्मनी, हॉलैंड जैसे देशों से सेब की नई-नई फसलें मगाई गई थी और इन्हें इन क्षेत्रों में उगाया गया जिसके बाद अब इनके पेड़ों ने फल देना शुरू कर दिया है और किसान इनसे काफी मुनाफा कमा रहे हैं। इन सेबो को विदेशी सेब के नाम से पुकारा जाता है और दिल्ली- मुंबई जैसे क्षेत्रों में इनको बेचने के लिए भेजा जा रहा है और उनके काफी अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। बता दे कि मंडी में विदेशी सेब की एक पेटी 2100 रुपए तक बिक रही है यानी कि इस पेटी की कीमत सामान्य के मुकाबले 800 रुपए अधिक है।


