उत्तराखंड राज्य में दिल्ली देहरादून के बीच बन रहा एक्सप्रेस-वे आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने में कारगर साबित होगा। इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर केवल ढाई घंटे में पूर्ण होगा। इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा किया गया है और उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ बातें भी कही हैं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से एक्सप्रेस-वे के कार्यों की प्रगति जानने के साथ ही जो श्रमिक निर्माण कार्य कर रहे हैं उनका हाल भी जाना। उन्होंने डाटकाली मंदिर के निकट एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और कहा कि इसे निर्धारित समय में पूर्ण करें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएम द्वारा एक्सप्रेस-वे के कार्यों के लिए अनुमति दी गई है। उनका कहना है कि मात्र 2 से ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून की दूरी तय की जा सकती है और इससे दिल्ली के आसपास के लोगों को भी उत्तराखंड आने में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि श्रमिकों के स्वस्थ्य रहने और खाने की उचित व्यवस्था की जाए।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया
- Uttarakhand:- राज्य सेतु आयोग तैयार कर रहा है मेरी योजना पोर्टल….. मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी
- दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोक पर्व इगास….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव