उत्तराखंड:- भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट…… सीएम द्वारा दिया गया मुआवजे का आश्वासन

उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम से कैंप कार्यालय में भेंट की और कहा कि हरिद्वार में बारिश के कारण हुए जल भराव से फसलों को काफी नुकसान हुआ है और अभी कुछ लोगों को मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाएगा और प्रतिनिधिमंडल ने फसलों को हुए नुकसान का पूरा आकलन कर क्षतिपूर्ति करने के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

सीएम धामी का कहना था कि राज्य सरकार हमेशा से किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करती रही है और अतिवृष्टि के कारण जो फसले खराब हुई है उनका आकलन किया जाएगा। केंद्र सरकार को भी इसके लिए पत्र भेजा जा रहा है और केंद्र सरकार की टीम द्वारा राज्य में हुए नुकसान का प्रारंभिक तौर पर आकलन किया गया है।