Uttarakhand:- देहरादून एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी….. खाली कराया टर्मिनल

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद बैरियर के पास ही यात्रियों और कार चालकों को रोक दिया गया। विमान के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया। आज देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर दिया और हवाई जहाज में बैठे पैसेंजर तथा एयरपोर्ट कर्मचारियों को टर्मिनल के बाहर कर दिया। फिलहाल इस धमकी की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजर और कार चालकों को टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया। विमान के अंदर बम होने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तमाम सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई।