उत्तराखंड राज्य में मई माह में कार्ड धारकों के फ्री राशन पर संकट गहरा रहा है। बता दें कि उपभोक्ताओं को अब राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सस्ता- गल्ला विक्रेताओ ने गोदाम से अभी तक राशन नहीं उठाया है। ऐसे 50 फ़ीसदी राशन डीलर है जिन्होंने मई का राशन नहीं उठाया जबकि यह राशन 30 अप्रैल तक उठ जाना चाहिए था लेकिन अभी तक विक्रेताओं ने इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे कार्डधारको को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि सस्ता गल्ला विक्रेताओ द्वारा की गई हड़ताल के कारण उन लोगों ने अभी तक गोदामों से राशन नहीं उठाया है। राज्य में बहुत कम ऐसे विक्रेता है जिन्होंने मई माह का राशन गोदाम से उठाया है तथा अधिकतर विक्रेताओं ने मई माह का राशन आंदोलन के चलते गोदाम से नहीं उठाया जिस कारण राशन कार्ड धारकों को मई माह में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नैनीताल जिले में करीब दो लाख 40 हजार राशन कार्ड धारक हैं जिन्हें हर महीने राशन डीलरों की ओर से राशन दिया जाता है लेकिन इस बार आंदोलन के कारण गोदाम से विक्रेताओं ने राशन नहीं उठाया है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु