उत्तराखंड राज्य में 1.64 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। योजना का लाभ ले रहे इन किसानों की संख्या घट गई है। बता दें कि बीते सोमवार को योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 तक की 158.70 करोड़ की धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है और इस योजना का लाभ 7,93,512 किसानों को मिला है जबकि पहले जुलाई 2022 तक इस योजना से 8,89,850 किसान लाभान्वित हो रहे थे। बता दें कि इस मामले में कृषि विभाग का कहना है कि ई- केवाईसी, भूमि अभिलेख दर्ज ना होने के कारण योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में कमी आई है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रारंभ होने के बाद एक दिसंबर 2018 से अब तक राज्य के किसानों को 2062.38 करोड़ रुपए की धनराशि दी जा चुकी है और इस धनराशि में बीते सोमवार को हस्तांतरित की गई धनराशि को भी शामिल किया गया है। लेकिन इस बार लाभार्थी किसानों की संख्या में काफी गिरावट आई है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्ष इस योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई- केवाईसी के साथ भूमि अभिलेख का सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया गया था और अब तक 7,25,376 किसान ऐसे हैं जिनकी ई- केवाईसी, भूमि अभिलेख रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं इसलिए इस योजना का लाभ केवल इतने ही किसानों को मिल पाया है तथा तेजी से राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली