Uttarakhand:- चार धाम यात्रियों की संख्या में आई गिरावट……. 30 फ़ीसदी तक घटा कारोबार

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट जल्द ही बंद हो जाएंगे और ऐसे में अब अंतिम समय में यात्रियों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले साल की अपेक्षा कपाट बंद होने के अंतिम दिनों में इस बार कम संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बीते शुक्रवार को 150 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और इसकी अपेक्षा पिछले साल यह संख्या 603 थी। इस बार कपाट बंद होने से पहले चार धाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है मगर पिछली बार की अपेक्षा इस बार 30 फ़ीसदी तक कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल चारों धामो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान हो चुका है मगर अंतिम पड़ाव पर यात्रियों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है जिसके कारण कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। होटल, धर्मशाला भी खाली है और ढाबे भी सुनसान है। व्यापारियों को इस दौरान नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply