Uttarakhand- कोरोना के मामलों में दर्ज हुई गिरावट….. मौतों का आंकड़ा जारी, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में लगातार मौतों का आंकड़ा जारी है बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।हालांकि इस दौरान कोरोना के मामलों में हल्की राह देखी जा रही हैं। बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामले 200 से कम दर्ज किए गए हैं। राज्य में मंगलवार के दिन कोरोना के 160 नए मामले सामने आए हैं और वहीं दूसरी तरफ 321 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और वही 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

बता दें कि इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण दर 8.50% रही। राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून से सामने आए हैं बीते मंगलवार को अकेले देहरादून से 58 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और वही राज्य में निजी एवं सरकारी लैब से 1883 सैंपल की रिपोर्ट मिली है जिसमें से 1723 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और बाकी पॉजिटिव आई है ।

देहरादून के अलावा अल्मोड़ा में दो, चमोली में पांच, हरिद्वार में 11 ,नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 14 ,पिथौरागढ़ में तीन ,रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में तीन उधम सिंह नगर में 7 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि मंगलवार को कोरोना की जांच हेतु पूरे प्रदेश से 2760 सैंपल जांच हेतु भेजे गए। इस साल 2022 में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 311 लोगों की मौत हो चुकी है और इसी दौरान कोरोना के 1,01,427 मामले सामने आए हैं जिसमें से 96,501 लोगों ने ऐसे संक्रमण से रिकवरी कर ली है।