
चार धाम यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु अपनी जान गवा चुके हैं। बता दें कि इस सीजन में 56 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। हृदय गती रुकने से सबसे अधिक मौतों की संख्या सामने आई है। केदारनाथ धाम में शुक्रवार की रात को चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई जो कि काफी चिंताजनक है और यात्रा शुरू होने के 16 दिन में 56 तीर्थ यात्रियों ने दम तोड़ दिया है जिसमें 50 साल से अधिक आयु के 40 यात्री शामिल है।
हार्ट अटैक मौत का सबसे बड़ा कारण है और हार्ट अटैक तथा पल्मोनरी एडिमा के कारण 47 तीर्थ यात्रियों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा यात्रियों की मौत अन्य कारणों से हुई है। केदारनाथ में सबसे अधिक 27 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है।बीते शुक्रवार को यह आंकड़ा 23 था जो की बढ़कर अब 27 हो चुका है। हालांकि श्रद्धालुओं के नियमित स्क्रीनिंग भी हो रही है लेकिन हृदय गति रुकने के कारण अधिक मौत के मामले सामने आ रहे हैं।