Uttarakhand-दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए युवक की मौत

हल्द्वानी। शहर में बीकॉम का छात्र अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गया था। मगर उस दौरान संदिग्ध हालातों में युवक की मौत हो गई। बता दें कि युवक अपना 23 वां जन्मदिन मनाने के लिए गया था। फायर ब्रिगेड के पास नहर की पटरी पर युवक का शव बरामद हुआ है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक युवक 23 वर्षीय नीरज सिंह मेहरा पुत्र हर सिंह मेहरा निवासी सुभाषनगर बिंदुखत्ता व हाल इको टाउन हल्द्वानी है। मृतक एमबीपीजी कॉलेज में बीकॉम दूसरे वर्ष का छात्र था और बीते सोमवार को वह अपने घर से दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए शाम के समय निकल गया। बता दें कि नीरज के भाई ने जानकारी दी है कि नीरज घर से पैदल ही निकल गया। जब परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो कार तथा स्कूटी घर पर ही खड़े थे और उसके बाद उन लोगों ने नीरज को कॉल किया मगर कॉल एक महिला ने उठाया और नीरज के बारे में जानकारी दी। महिला ने परिजनों को केवल नीरज कहां पर है यह बताया लेकिन उसकी मौत की खबर नहीं दी। नीरज के बारे में जानकर परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए जहां पर नीरज का शव रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि शव नहर की पटरी के किनारे बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से उन्हें नीरज के दोस्त की स्कूटी भी मिली है तथा सवाल यह उठता है कि जब यह घटना घटी तब नीरज के दोस्त कहां थे। पुलिस सभी सवालों की जांच कर रही है। नीरज के दोस्तों से भी इस मामले में सवाल किए जाएंगे और इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।