
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उच्च स्तरीय बैठक के दौरान सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च स्तरीय बैठक में उन्होंने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा है और कहा है कि जितने भी कार्यक्रम होंगे उनमें जन सामान्य की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय सीमा तय कर दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 31 अक्टूबर तक पैचवर्क पूरा करें, हर सप्ताह गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के कार्य की समीक्षा की जाएगी और सड़क निर्माण तथा मरम्मत कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।